Skip to content

भारत Twitter से कंटेंट हटवाने वाले टॉप देशों में, इसमें सबको पीछे छोड़ दिया

ट्विटर ने बताया कि जुलाई से दिसंबर 2021 के बीच उसके पास दुनियाभर से वेरिफाइड पत्रकारों और मीडिया संस्थानों से जुड़े 349 अकाउंट पर मौजूद सामग्री को हटाने की कानूनी मांग आईं। जिन अकाउंट की सामग्री पर आपत्ति दर्ज कराई गई, उनकी संख्या पूर्व की अवधि (जनवरी से जून 2021) से 103 फीसदी अधिक रही।

Photo by Joshua Hoehne / Unsplash

ट्विटर पर वेरिफाइड पत्रकारों और मीडिया संस्थानों द्वारा पोस्ट किए गए कंटेंट को हटवाने में भारत दुनिया भर में अव्वल रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने अपनी हालिया पारदर्शिता रिपोर्ट में जुलाई से दिसंबर 2021 के बीच कंटेंट हटवाने की कानूनी मांग के आधार पर यह दावा किया है।

iphone, iphone x, ios, home screen, close up, pixels, retina, smartphone, icon, ios 14, icon, screen, phone, app, apps, bokeh, close focus, technology,
ट्विटर अकाउंट्स से जुड़ी जानकारी मांगने में भारत से आगे सिर्फ अमेरिका है। Photo by Brett Jordan / Unsplash

इस रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर अकाउंट्स से जुड़ी जानकारी मांगने में भारत से आगे सिर्फ अमेरिका है। जानकारी मांगने में वैश्विक स्तर पर उसकी हिस्सेदारी 19 प्रतिशत रही। यही नहीं, सभी तरह के यूजर्स के कंटेंट को ब्लॉक करवाने का आदेश देने वाले शीर्ष पांच देशों में भी भारत का नाम है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest