जी20 का अध्यक्ष भारत 120 देशों को लाएगा एक मंच पर, इसी महीने होगा ये शिखर सम्मेलन
इस साल जी-20 की अध्यक्षता कर रहे भारत ने एक और बड़ी समिट की मेजबानी करने की घोषणा की है। भारत 12-13 जनवरी को 'वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट' करने जा रहा है। इसके लिए सरकार ने 120 से अधिक देशों को आमंत्रित किया है। वर्चुअल रूप से होने वाली इस समिट की थीम 'यूनिटी ऑफ वॉयस, यूनिटी ऑफ पर्पस' है।
India will hold a special virtual summit on 12th & 13th Jan 2023. This Summit will be called 'The Voice of Global South Summit', under the theme 'Unity of Voice, Unity of Purpose': Foreign Secretary @MEAIndia pic.twitter.com/172MLTlpbC
— Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@PBNS_India) January 6, 2023
भारत सरकार में फॉरेन सेक्रेट्री विजय क्वातरा ने शुक्रवार को नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के अंतर्गत वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट आयोजित करने का फैसला लिया गया है। इसमें 120 से अधिक देशों को आमंत्रित किया गया है। हालांकि अभी पूरी लिस्ट तैयार नहीं हुई है।