भारत में उड़ान होगी आसान, अगले 4-5 साल में तैयार होंगे 80 एयरपोर्ट

पिछले आठ साल के दौरान भारत में हवाई अड्डों की संख्या में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। साल 2014 में भारत में लगभग 72 एयरपोर्ट थे लेकिन अब यह संख्या 141 हो चुकी है। सरकार अगले चार-पांच साल में इस लिस्ट में 80 और एयरपोर्ट जोड़ने पर काम कर रही है। इसके बाद देश में कुल एयरपोर्ट्स की संख्या 220 तक पहुंच जाएगी।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देशभर में 21 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना करने के लिए सैद्धांतिक अनुमति दे दी है। Photo by Anna Gru / Unsplash

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देशभर में 21 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट उन्हें कहते हैं, जो बिल्कुल नए सिरे से बनाए जाते हैं। ये एयरपोर्ट गोवा के मोपा, महाराष्ट्र के नवी मुंबई, शिरडी व सिंधुदुर्ग, कर्नाटक के कलबुर्गी, विजयपुर, हसन व शिवमोगा, मध्य प्रदेश के डाबरा, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर व जेवर, गुजरात के धौलेरा व हीरासर, पुडुचेरी के कराईकल, आंध्र प्रदेश के भोगपुरम व ओर्वाकल, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, सिक्किम के पेक्योंग, केरल के कन्नूर और अरुणाचल प्रदेश के होल्लोंगी में बनाए जाएंगे।