Skip to content

भारत में उड़ान होगी आसान, अगले 4-5 साल में तैयार होंगे 80 एयरपोर्ट

साल 2014 में भारत में लगभग 72 एयरपोर्ट थे लेकिन अब यह संख्या 141 हो चुकी है और सरकार अगले चार से पांच साल में इस लिस्ट में 80 और एयरपोर्ट जोड़ने पर काम कर रही है। इसके बाद देश में एयरपोर्ट्स की संख्या 220 हो जाएगी।

Photo by Lenstravelier / Unsplash

पिछले आठ साल के दौरान भारत में हवाई अड्डों की संख्या में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। साल 2014 में भारत में लगभग 72 एयरपोर्ट थे लेकिन अब यह संख्या 141 हो चुकी है। सरकार अगले चार-पांच साल में इस लिस्ट में 80 और एयरपोर्ट जोड़ने पर काम कर रही है। इसके बाद देश में कुल एयरपोर्ट्स की संख्या 220 तक पहुंच जाएगी।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देशभर में 21 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना करने के लिए सैद्धांतिक अनुमति दे दी है। Photo by Anna Gru / Unsplash

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देशभर में 21 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट उन्हें कहते हैं, जो बिल्कुल नए सिरे से बनाए जाते हैं। ये एयरपोर्ट गोवा के मोपा, महाराष्ट्र के नवी मुंबई, शिरडी व सिंधुदुर्ग, कर्नाटक के कलबुर्गी, विजयपुर, हसन व शिवमोगा, मध्य प्रदेश के डाबरा, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर व जेवर, गुजरात के धौलेरा व हीरासर, पुडुचेरी के कराईकल, आंध्र प्रदेश के भोगपुरम व ओर्वाकल, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, सिक्किम के पेक्योंग, केरल के कन्नूर और अरुणाचल प्रदेश के होल्लोंगी में बनाए जाएंगे।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest