हर साल अक्टूबर के पहले सोमवार को वर्ल्ड आर्किटेक्चर डे मनाया जाता है। दुनिया में वास्तुकला के सबसे महान कार्यों का जश्न मनाने के लिए इसकी शुरुआत हुई थी। इस साल यह दिवस 3 अक्टूबर को मनाया गया। आर्किटेक्चर यानी वास्तुकला एक ऐसा महत्वपूर्ण मानक है जिसका उपयोग मानव समाज के विकास को मापने में किया जाता है।
भारत में हमेशा से ही मंदिरों के स्वरूप में वास्तुकला के शानदार नमूने मौजूद रहे हैं। ये मंदिर न केवल आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र होने के लिए बल्कि अपनी वास्तुकला के लिए भी जाने जाते हैं। आज हम आपको भारत में मौजूद ऐसे ही कुछ मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका डिजाइन अपने आप में बेहद अनोखा और आकर्षक है।
केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड
समुद्र तल से 3800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर भारत के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों में से एक है। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण पांडवों ने करवाया था। कई हिंदू धर्मग्रंथों में भी इसका उल्लेख मिलता है। यह 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और भारत के चार धामों में से एक है।
केदारनाथ मंदिर मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित है और हिमालय की चोटियों से घिरा हुआ है। मंदिर तक पहुंचने के लिए कोई सड़क नहीं है। आपको यहां तक पहुंचने के लिए 16 किलोमीटर का ट्रेकिंग करनी पड़ेगी। बेहद कठिन मौसमी परिस्थितियों की वजह से यह ट्रेक केवल अप्रैल से जून और सितंबर-अक्टूबर के महीने में खुलता है।
साल 2013 में यहां भीषण बाढ़ आई थी लेकिन मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। लोग इसे एक चमत्कार ही मानते हैं। इस आपदा में बादल फटने की वजह से कथित तौर पर मंदिर के पीछे स्थित ग्लेशियर टूट गया था। इससे ट्रेकिंग के रास्ते पर स्थित कई ढांचे बह गए थे। कई हजार श्रद्धालुओं की जान चली गई थी। इतनी भयावह आपदा के बावजूद मंदिर को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा था।