भारतीय मूल का एक छात्र ओहियो में एक सड़क हादसे का शिकार हो गया । हादसे में छात्र की मौत हो गई। छात्र की पहचान चिरु साई नरेंद्रुनि (22 वर्ष) के रूप में हुई है और भारत में वह तेलंगाना के सूर्यापेट का रहने वाला था।
यह हादसा 27 नवंबर को हुआ था। नरेंद्रुनि उस दौरान एक कार में अपने कुछ दोस्तों के साथ सफर कर रहा था, जो एक अन्य वाहन से टकरा गई। हादसे में नरेंद्रुनि की मौत के पर ही मौत हो गई थी। जबकि उसकी एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गई और कोमा में चली गई। नरेंद्रुनि की दोस्त नालगोंडा से है।