संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर जमकर लताड़ लगाई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की कश्मीर और अल्पसंख्यकों पर की गई एक टिप्पणी को लेकर भारत ने न केवल उसे आईना दिखाया बल्कि उसकी सीनाजोरी को हास्यास्पद करार दिया।
#IndiaAtUN
— India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) September 21, 2022
📺Watch: Mr. Srinivas Gotru, Joint Secretary (UNES) speak at the @UN High-Level Meeting on the Rights of Minorities @MEAIndia pic.twitter.com/ikhvQB96Oj
भारत ने कहा कि जो पाकिस्तान खुद अल्पसंख्यकों के अधिकारों का भयावह तरीके से उल्लंघन कर रहा है उसके मुंह से उनके अधिकारों की बात करना हैरान करने वाला है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के संयुक्त सचिव श्रीनिवास गोटरू ने बुधवार को अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर एक उच्च स्तरीय बैठक में यह विचार रखे।