भारतीय और भारतीय प्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण देशों में से एक ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत सरकार ने आखिरकार एयर बबल समझौते को अंतिम रूप दे दिया है, जिससे अब सभी पात्र यात्रियों को दोनों देशों के बीच यात्रा करने में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। एयर बबल दो देशों के बीच महामारी के दौरान कुछ शर्त के साथ उड़ानों को फिर से शुरू करने का एक तंत्र है।
समझौते के मुताबिक भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइंस भारतीय नागरिकों या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में नेपाल या भूटान के नागरिकों को दोनों देशों के बीच यात्रा करवाएंगी। इसके साथ-साथ भारत के सभी प्रवासी नागरिक (ओसीआई) कार्डधारक और किसी भी देश के पासपोर्ट रखने वाले पीआईओ कार्डधारक को भी एयरलाइंस एक देश से दूसरे देश ले जा सकेंगी। इसके अलावा सभी विदेशी नागरिक भी दोनों देश के बीच यात्रा कर पाएंगे जिनके पास वैध भारतीय वीजा है।