कीव में सुरक्षा की स्थिति तेजी से बिगड़ने के चलते यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने भी अस्थायी रूप से अपना ठिकाना बदल लिया है। दुनिया के बाकी देशों की तरह भारतीय दूतावास भी अब यूक्रेन के पड़ोसी देशों से अपना संचालन करेगा। खबर है कि यूक्रेन का भारतीय दूतावास अस्थायी रूप से पोलैंड में स्थानांतरित हो जाएगा। यह फैसला भारत की सुरक्षा तैयारियों और यूक्रेन संघर्ष के संदर्भ में मौजूदा वैश्विक स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में लिया गया। हालांकि दूतावास के अधिकांश भारतीय अधिकारी पहले ही पोलैंड के साथ यूक्रेन की सीमा के पास लविवि में स्थानांतरित हो गए थे।
Ambassador had discussions with Governor of Lviv, H.E. Mr.Maksym Kozytskyi.
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) March 8, 2022
Ambassador thanked the Governor for arrangements in Lviv and requested continued support for evacuating Indian nationals stranded in Ukraine. pic.twitter.com/peNa5dqueV
अब रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष ने पश्चिमी यूक्रेन को भी अपनी चपेट में ले लिया है। रूस ने लविवि के पास सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं। भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन में देश के पश्चिमी हिस्सों में हमलों सहित तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास को पोलैंड में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जाए। आगे के घटनाक्रम के आलोक में स्थिति का जायजा लिया जाएगा। कई यूरोपीय राजधानियों से मिली जानकारी के आधार पर सरकार का मानना है कि अगले कुछ दिनों में संघर्ष और बढ़ेगा।