5G के लिए हैप्पी होगा न्यू इयर! भारत में दोगुनी होगी इन स्मार्टफोन की बिक्री, ये है वजह

साल 2022 में भारत में स्मार्टफोन का शिपमेंट भले ही कम रहा हो लेकिन नए साल में इसमें तेज बढ़ोतरी की उम्मीद है। खासकर 5जी तकनीक वाले फोन की डिमांड में अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिल सकता है। काउंटर पॉइंट रिसर्च नाम की कंपनी का अनुमान है कि साल 2023 में भारत में 5जी स्मार्टफोन की बिक्री 2022 के मुकाबले 81 फीसदी तक बढ़ सकती है।

भारत में कुछ नए फोन लॉन्च होने के साथ ही 2022 में एंट्री-लेवल 5जी स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से नीचे पहुंच चुकी है। Photo by Frederik Lipfert / Unsplash

काउंटर पॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि कम कीमत (20,000 रुपये से कम) वाले फोन के बाजार में 5जी की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। 2021 में यह लगभग 4 प्रतिशत थी जो 2022 में 14 प्रतिशत हो गई। साल 2023 में इसके 30 फीसदी तक पहुंचने की संभावना है।