अमीरी के एवरेस्ट पर पहुंचे भारत के गौतम अडानी, बिल गेट्स और वॉरेन बफेट को पीछे छोड़ा

भारत के गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। वह ऐसे पहले एशियाई हैं, जिन्होंने ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर इंडेक्स में टॉप-3 में जगह बनाई है। 137.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ गौतम अडानी ने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट की जगह ली है। यहां तक कि कुछ समय पहले तक भारत के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी और चीन के सबसे अमीर व्यक्ति जैक मा भी यहां तक नहीं पहुंच पाए थे।

कुछ साल पहले तक भारत के बाहर गौतम अडानी को जानने वाले काफी कम लोग थे। 

गौतम अडानी अब दुनिया के सबसे अमीर लोगों की ब्लूमबर्ग बिलियनेयर लिस्ट में बस एलन मस्क और जैफ बेजोस से ही पीछे हैं। एलन मस्क की संपत्ति 251 अरब डॉलर है, जबकि जेफ बेजोस 153 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। टॉप 10 की लिस्ट के बाकी लोगों में बर्नार्ड अरनॉल्ट, बिल गेट्स, वॉरेन बफेट, लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन, स्टीव बामर, लैरी एलिसन शामिल हैं।