प्रशांत क्षेत्र के द्वीप देश किरीबाती भी कोविड-19 की चपेट में आ गया है। यहां महामारी का पहला वेव शुरू हुआ और इस संकट को देखते हुए किरीबाती की सरकार ने भारत से मदद की अपील की, जिसपर भारतीय विदेश मंत्रालय ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए मदद पहुंचाई है। उल्लेखनीय है कि भारत ने 2019 के अंत में शुरू हुई इस वैश्विक महामारी से लड़ने में विकासशील, विकसित और गरीब सभी स्तर के देशों की ओर मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं। भारत सरकार की ओर से भेजी गई राहत सामग्रियों में पीपीई किट, ऑक्सीमीटर, स्वैब, शू कवर और हेयर कैप सहित अन्य मेडिकल सामग्री शामिल हैं।
इस द्वीप देश पर कोविड का संकट मंडराया, मददगार बना भारत
भारत ने किरीबाती को मेडिकल सप्लाई भेजा है जिसका उपयोग कोविड-19 महामारी की चपेट में आए मरीजों के लिए इलाज में किया जाएगा।
