जयशंकर की अपील, भारत विरोधी एजेंडे का डटकर मुकाबला करें प्रवासी

वॉशिंगटन की यात्रा पर आए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध रोकने के लिए भारत से जो हो सकेगा, वह करने को तैयार हैं। शांति कायम करने के लिए उसने पहले भी प्रयास किए हैं और आगे भी करते रहेंगे।

भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत के दौरान जयशंकर ने अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों में आए बदलाव के लिए प्रवासियों की भूमिका की जमकर तारीफ की।

भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत के दौरान जयशंकर ने अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों में आए बदलाव के लिए प्रवासियों की भूमिका की जमकर तारीफ की। अमेरिकी मीडिया और एक खास वर्ग की तरफ से चलाए जा रहे भारत सरकार विरोधी एजेंडा पर चिंता जताते हुए उन्होंने प्रवासी भारतीयों से इसका डटकर मुकाबला करने का आह्वान किया।