भारत में होंगे साल 2036 के ओलंपिक्स? इस शहर में मेजबानी की दावेदारी करेगी सरकार

साल 2036 में होने वाले ओलंपिक खेल भारत में हो सकते हैं। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि ओलंपिक्स की मेजबानी के लिए भारत अपनी दावेदारी पेश करेगा। इसके लिए सितंबर 2023 में मुंबई में होने वाली अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की बैठक में एक रोडमैप प्रस्तुत किया जाएगा।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान बताया कि गुजरात के अहमदाबाद में ओलंपिक खेल आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जाएगा, जहां पर विश्वस्तरीय खेलकूद बुनियादी ढांचा उपलब्ध हैं। खेल मंत्री ने कहा कि जब भारत इतने बड़े पैमाने पर G20 प्रेसीडेंसी की मेजबानी कर सकता है तो मुझे यकीन है कि हम भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के साथ देश में ओलंपिक की मेजबानी करने में भी सक्षम होंगे।