संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने लोगों के बीच आपसी और स्थानीय स्तर पर संबंधों को मजबूत करने के लिए देशभर के मेयर और गवर्नर के साथ संवाद की शुरुआत की है। भारत सरकार की यह नीति घरेलू और राष्ट्रीय राजनीति में न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस और शिकागो जैसे ताकतवर महानगरों में निर्वाचित प्रतिनिधियों के बढ़ते दबदबे को लेकर खासी अहम है।
Delightful evening of interaction with the Diaspora from across the 🇺🇸 . Their contributions to fostering the 🇮🇳🇺🇸 ties and shaping the partnership to where it is today has been invaluable. Appreciate NCAIA for organizing the event pic.twitter.com/UFoeZOjUoQ
— Taranjit Singh Sandhu (@SandhuTaranjitS) February 12, 2022
भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल के तहत राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने पिछले पखवाड़े में ही तीन प्रमुख मेयर से मुलाकात की थी। इसके साथ ही वह अमेरिकी प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों और 40 से अधिक राज्यों के गवर्नर के साथ भी बैठकें कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गार्सेटी को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत में अपना राजदूत नामित किया है।