अमेरिका तक मार करने वाली उ.कोरिया की मिसाइल के टेस्ट पर भारत ने दिया बड़ा बयान

भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की एक आपात बैठक में उत्तर कोरिया की ओर से अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का प्रक्षेपण किए जाने को लेकर निंदा की है। भारत ने परमाणु और मिसाइल प्रौद्योगिकियों के प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसका क्षेत्र की शांति व सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

उत्तर कोरिया ने 17 नवंबर को एक बार फिर से आईसीबीएम का सफल प्रक्षेपण किया था। यह मिसाइल जापान के समुद्र तट से करीब 125 मील दूर गिरी थी। ऐसा कहा जा रहा है कि यह मिसाइल पूरे उत्तरी अमेरिका को निशाना बनाने में सक्षम है।