अमेरिका तक मार करने वाली उ.कोरिया की मिसाइल के टेस्ट पर भारत ने दिया बड़ा बयान
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की एक आपात बैठक में उत्तर कोरिया की ओर से अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का प्रक्षेपण किए जाने को लेकर निंदा की है। भारत ने परमाणु और मिसाइल प्रौद्योगिकियों के प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसका क्षेत्र की शांति व सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
#IndiainUNSC
— India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) November 21, 2022
“Proliferation of nuclear & missile technologies is a matter of concern, as they have an adverse impact on peace & security in the region, including on 🇮🇳. We hope the intl community & the #SecurityCouncil can be united on this front”
PR at #UNSC Meeting on #DPRK pic.twitter.com/mfb9eE3o3R
उत्तर कोरिया ने 17 नवंबर को एक बार फिर से आईसीबीएम का सफल प्रक्षेपण किया था। यह मिसाइल जापान के समुद्र तट से करीब 125 मील दूर गिरी थी। ऐसा कहा जा रहा है कि यह मिसाइल पूरे उत्तरी अमेरिका को निशाना बनाने में सक्षम है।