Skip to content

श्रीलंका की मदद जारी रखेगा भारत, अब तक चीन से कई गुना ज्यादा मदद पहुंचाई

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पड़ोसी पहले नीति के तहत भारत श्रीलंका को मदद करने वाले शुरुआती और महत्वपूर्ण देश के रूप में उभरा है। यह तब हुआ है जब श्रीलंका को उसके तथाकथित लाभार्थियों द्वारा बेसहारा और अकेला छोड़ दिया गया था।

घोर वित्तीय संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका को भारत लगातार मदद दे रहा है। उसका इरादा आगे भी ये मदद जारी रखने का है। इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने मंगलवार को बताया कि भारत इस साल जनवरी से 3.8 बिलियन डॉलर या तकरीबन 250 अरब रुपए की सहायता प्रदान करने के बाद पड़ोसी देश श्रीलंका को और वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना बना रहा है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स को श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले को बताया कि " हमारी कोशिश श्रीलंका के अनुरोधों का जवाब देना है ताकि वे अपने विदेशी मुद्रा संकट को पूरा कर सकें। हम श्रीलंका में और अधिक निवेश लाना जारी रखना चाहेंगे क्योंकि इससे श्रीलंकाई के भीतर आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए मध्यम और दीर्घकालिक क्षमता बनाने में मदद मिलेगी।"

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest