घोर वित्तीय संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका को भारत लगातार मदद दे रहा है। उसका इरादा आगे भी ये मदद जारी रखने का है। इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने मंगलवार को बताया कि भारत इस साल जनवरी से 3.8 बिलियन डॉलर या तकरीबन 250 अरब रुपए की सहायता प्रदान करने के बाद पड़ोसी देश श्रीलंका को और वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना बना रहा है।
People of #India stands in solidarity with their brethren in #SriLanka. Deputy High Commissioner @VinodKJacob76 handed over dry rations worth SLR 80 million to the Department of Probations and Child Care Services on behalf of @ColomboExpats . (1/2) pic.twitter.com/MXxzcx0VsR
— India in Sri Lanka (@IndiainSL) July 16, 2022
समाचार एजेंसी रॉयटर्स को श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले को बताया कि " हमारी कोशिश श्रीलंका के अनुरोधों का जवाब देना है ताकि वे अपने विदेशी मुद्रा संकट को पूरा कर सकें। हम श्रीलंका में और अधिक निवेश लाना जारी रखना चाहेंगे क्योंकि इससे श्रीलंकाई के भीतर आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए मध्यम और दीर्घकालिक क्षमता बनाने में मदद मिलेगी।"