UK को पछाड़ भारत छठा सबसे बड़ा शेयर बाजार बना, 2030 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था

Columnchart depicts values of the stock markets by Market Cap

भारतीय शेयर बाजार 3.17 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के मार्केट कैप के साथ अब छठे स्थान पर पहुंच गया है। ब्लूमबर्ग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक यह कनाडा और यूके से आगे निकलने में सफल रहा, जिनके पास क्रमशः 3.13 ट्रिलियन अमरीकी डालर और 3.11 ट्रिलियन अमरीकी डालर का एम-कैप था।

यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल (UKIBC ) के अनुसार, भारत 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और उपभोक्ता बाजार बनने के लिए तैयार है।