अमेरिका और ब्रिटेन में श्रमिक प्रवास के लिए जाने वाले भारतीयों को सामाजिक सुरक्षा समझौतों में योगदान न देना पड़े इसके लिए भारत सरकार की बातचीत जारी है। भारत के केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भारत संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के साथ सामाजिक सुरक्षा समझौतों (SSA) पर बातचीत कर रहा है।
Participated in the Consultation on Labour Migration: Promoting Decent Work For All.
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) July 28, 2022
Underlined that a progressive framework for labour reforms has been adopted in India, which is in line with the discussions at ILO Conference in Geneva. pic.twitter.com/dP82xS7RrP
इन देशों के साथ एसएसए यह सुनिश्चित करेंगे कि नियोक्ताओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत भारतीय कर्मियों को दोहरा सामाजिक सुरक्षा योगदान करने से बचाया जाए।