भयंकर बाढ़ से जूझ रहे पाकिस्तान को मानवीय मदद भेज सकता है भारत

भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इस समय भीषण बाढ़ के संकट से जूझ रहा है। देश का लगभग एक तिहाई हिस्सा जलमग्न है और इसके चलते अब तक कम से कम 1100 लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे हालात देखते हुए भारत सरकार पाकिस्तान को मानवीय मदद भेजने पर विचार कर रही है। बता दें कि दोनों देशों के बीच संबंध हमेशा से तनावपूर्ण रहे हैं।

एक अधिकारी के अनुसार भारत ने हमेशा उन देशों की मानवीय आधार पर मदद की है जिन्हें सहायता की जरूरत रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मदद भेजने पर एक या दो दिन में फैसला ले लिया जाएगा। बता दें कि मंगलवार को लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भारत से सब्जियों का आयात करने के लिए पाकिस्तान सरकार से अनुमति मांगी थी।