भारत में मंकी पॉक्स का पहला कंफर्म केस केरल से रिपोर्ट हुआ है। इसके बाद भारत सरकार सजग हो गई है। अब मंकी पॉक्स को लेकर भारत सरकार ने विदेश से भारत आने वालों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इस एडवाइडरी के अनुसार इंटरनेशनल पैसेंजर बीमार लोगों और मृत जानवरों से दूरी बनाए रखें।
भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी में कई जरूरी बातें कहीं गई हैं। मिनिस्ट्री ने राय दी है कि भारत की यात्रा करने वाले इंटरनेशनल पैसेंजर मृत या जीवित जानवरों से दूरी बनाएं, इनमें छोटे स्तनधारी और बंदर आदि शामिल हैं।