यूक्रेन में रूस के तेज होते हमलों के बीच भारत सरकार ने वहां रहने वाले अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे तुरंत यूक्रेन छोड़ दें। कीव में भारतीय दूतावास की तरफ से जारी नई एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि नागरिक अगर यूक्रेन की यात्रा करने की योजना बना रहे हों तो उसे फिलहाल के लिए टाल दें।
Advisory for Indian Nationals@MEAIndia @DDNewslive @DDNational @PIB_India @IndianDiplomacy pic.twitter.com/bu4IIY1JNt
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) October 19, 2022
यूक्रेन युद्ध में आई हालिया तेजी और बिगड़ते हालात का हवाला देते हुए भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर एक संदेश में कहा कि यूक्रेन में रह रहे सभी भारतीय नागरिक जिनमें छात्र भी शामिल हैं, को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध साधनों का प्रयोग करके जल्द से जल्द देश से निकल जाएं।