यूक्रेन में रूस के तेज होते हमलों के बीच भारत सरकार ने वहां रहने वाले अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे तुरंत यूक्रेन छोड़ दें। कीव में भारतीय दूतावास की तरफ से जारी नई एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि नागरिक अगर यूक्रेन की यात्रा करने की योजना बना रहे हों तो उसे फिलहाल के लिए टाल दें।
यूक्रेन युद्ध में आई हालिया तेजी और बिगड़ते हालात का हवाला देते हुए भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर एक संदेश में कहा कि यूक्रेन में रह रहे सभी भारतीय नागरिक जिनमें छात्र भी शामिल हैं, को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध साधनों का प्रयोग करके जल्द से जल्द देश से निकल जाएं।