भारत एक ऐसा देश है जो न केवल अपनी परिधि के अंदर रहने वाले बच्चों के अलावा विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने में लगा हुआ है। विदेशों में रहने वाले ऐसे भारतीय परिवार, जिनकी आय कम है, उनके लाडलों को महंगी उच्च शिक्षा में मदद के लिए भारत ने स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर डायस्पोरा चिल्ड्रेन (SPDC) कार्यक्रम की शुरुआत की। इस प्रोग्राम से न केवल मेधावी बच्चों को भारत के बेहतरीन संस्थानों में पढ़ने का अवसर मिल रहा है बल्कि वे अपनी मूल संस्कृति से भी जुड़ रहे हैं।

भारतीय डिग्री के लिए छात्रवृत्ति क्यों?
इस प्रोग्राम का एक उद्देश्य जहां विदेशों में धन के अभाव में पढ़ाई बीच में छोड़ देने वाले बच्चों की मदद करना है, वहीं दूसरा लक्ष्य भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों को प्रचारित करना है। यानी जब ये बच्चे पढ़कर निकलेंगे तो अपनी मेधा से न केवल भारत का नाम रोशन करेंगे, बल्कि इससे हमारे शिक्षण संस्थानों का प्रचार विदेशों में होगा। यह योजना पढ़े लिखे पेशेवरों के बच्चों के साथ ही खाड़ी देशों के भारतीय मूल के कामगारों के बच्चों को भी समान अवसर देता है और उनके लिए अलग से सीट भी आरक्षित है।
तो आखिर क्या है SPDC योजना