भारतीय छात्रों के लिए भी US वीजा की राह हुई लंबी, एक साल तक करना पड़ेगा इंतजार

अमेरिका सहित अधिकांश देशों में कोरोना प्रतिबंध उठ चुके हैं लेकिन वीजा हासिल करने के लिए कई जगह इंतजार बहुत लंबा है। अब भी स्थिति यह है कि स्टूडेंट वीजा पाने के लिए भारत के कुछ शहरों में करीब साल भर तक का इंतजार करना पड़ रहा है।

यह स्थिति तब है जब अमेरिका ने लंबित मामले खत्म करने के लिए पूरा जोर लगा रखा है। टूरिस्ट और बिजनेस वीजा के साथ-साथ स्टूडेंट वीजा (F वीजा) भी बैकलॉग की मार झेल रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग की वेबसाइट के अनुसार हैदराबाद स्थित वाणिज्य दूतावास में प्रतीक्षा समय 325 कैलेंडर दिनों तक पहुंच गया है।