PoK यात्रा के दौरान OIC महासचिव के बयान पर भड़का भारत, कही ये दोटूक बात
इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के महासचिव हिसैन ब्राहिम ताहा की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की यात्रा और जम्मू-कश्मीर पर उनकी टिप्पणियों का भारत ने करारा जवाब दिया है। भारत ने उनकी टिप्पणियों की निंदा करते हुए कहा कि OIC के पास जम्मू-कश्मीर से संबंधित मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।
Our response to media queries on the visit of OIC Secretary General to Pakistan Occupied Jammu & Kashmir: https://t.co/CRPyNdIDyE pic.twitter.com/FgHvUc66Vj
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) December 13, 2022
हिसैन की POK यात्रा पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित मामलों में टिप्पणी करने का OIC के पास कोई अधिकार नहीं है। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है। OIC और उसके महासचिव का भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई भी प्रयास भारत स्वीकार नहीं करेगा।