लोग सोचते होंगे कि केएफसी और पिज़्ज़ा हट जैसे अमेरिकी फास्ट फूड ब्रांड अमेरिका को पड़ोसी देशों जैसे कनाडा और मैक्सिको में ज्यादा लोकप्रिय होंगे। लेकिन ऐसा नहीं है, सुदूर चीन और भारत में इनके स्वाद का जादू ज्यादा से ज्यादा लोगों की जुबान पर चढ़ता जा रहा है।
यही वजह है कि अमेरिका के बाहर इनके सबसे ज्यादा स्टोर चीन में हैं। भारत में ऑस्ट्रेलिया की तुलना में अधिक पिज़्ज़ाहट आउटलेट हैं। भारत में केएफसी के स्टोर्स भी ऑस्ट्रेलिया के लगभग बराबर हैं।