भारत में यूट्यूबर्स का गांव, जहां 30 फीसदी आबादी इसलिए बनाती है कंटेंट

समय के साथ कंटेंट क्रिएशन आजीविका कमाने का एक बेहतरीन स्रोत बना है और बड़ी संख्या में लोग इसे फुल-टाइम जॉब की तरह कर रहे हैं। वो दिन पुराने हो गए हैं जब कंटेंट क्रिएशन केवल एक शौक हुआ करता था। दुनिया भर के विभिन्न हिस्सों से लाखों लोग कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में करियर बना रहे हैं। चाहे इंस्टाग्राम हो या फिर यूट्यूब ये लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं और आलीशान जीवन जी रहे हैं।

भारत में कंटेंट क्रिएशन को लेकर माहौल कैसा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां ऐसा गांव है जिसमें अधिकतर लोग कंटेंट क्रिएटर हैं। यहां के 30 फीसदी लोगों की आय का स्रोत यही है। उल्लेखनीय है कि 30 फीसदी एक बड़ी संख्या है और इस गांव के यूट्यूबर्स पूरे पैशन के साथ कंटेंट का काम कर रहे हैं। यह गांव छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में स्थित है और इसका नाम तुलसीपुर है।