भारत ने पड़ोसी नेपाल को दी ये खास सौगात, आगामी चुनाव में मिलेगी बड़ी मदद
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत ने अपने पड़ोसी देश नेपाल की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए समर्थन देने के साथ-साथ नेपाल के चुनाव आयोग की मदद के लिए 80 वाहन बतौर उपहार भेंट किए हैं।
On behalf of Govt of India, Ambassador Mr. Naveen Srivastava handed over 80 vehicles to @DkThapaliya, Chief Election Commissioner of Nepal, as a gift from 🇮🇳 for logistical support to @ECNOfficial for upcoming elections.@MEAIndia #IndiaNepalFriendship 🇮🇳🇳🇵 @IndianDiplomacy pic.twitter.com/5e4gGA62p1
— IndiaInNepal (@IndiaInNepal) November 3, 2022
काठमांडू में गुरुवार को एक समारोह में चुनाव आयोग को ये वाहन सौंपे गए। नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल के मुख्य चुनाव आयुक्त दिनेश कुमार थपलिया को 80 वाहनों की खेप सौंपी। भारत इससे पहले भी चुनावों के लिए 200 वाहन उपहार के तौर पर दे चुका है।