भारत में एक और कोरोना वैक्सीन के आने के संकेत मिल रहे हैं। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drugs Controller General of India, DCGI) के सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की विषय विशेषज्ञ समिति ने रूस के स्पुतनिक लाइट वन-शॉट कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। यह वैक्सीन रूस में विकसित की गई है।

रूस की वैक्सीन स्पुतनिक लाइट स्पुतनिक वी के कंपोनेंट-1 के जैसी ही है। भारत के दवा नियामक ने अप्रैल में स्पुतनिक वी के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। रूसी राजदूत निकोलाय कुदशेव ने भारत सरकार से स्पुतनिक लाइट के निर्यात की इजाजत देने का आग्रह किया था।