भारत और EU के बीच व्यापार को लगेंगे पंख, FTA पर बातचीत अक्टूबर में

भारत और यूरोपीय संघ के बीच अगले साल तक मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) हो सकता है। इस दिशा में बातचीत को गति देने के लिए अधिकारियों की अगली बैठक अक्टूबर की शुरुआत में ब्रसेल्स में होगी।

भारतीय मीडिया में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि इस बैठक में भारत अपनी शर्तों को विचार के लिए सामने रख सकता है। यूरोपीय संघ जून में ही अपनी शर्तें पेश कर चुका है। भारत और यूरोपीय संघ के बीच एफटीए को लेकर बातचीत पिछले 9 साल के ठंडे बस्ते में पड़ी थी। जून में ही दोनों पक्षों ने इसे नए रूप में आगे बढ़ाने पर बातचीत शुरू की।