नेपरविले में 8वीं इंडिया डे परेड समेत कई कार्यक्रम किए गए आयोजित

इलिनोइस के शहर नेपरविले में भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आठवीं इंडिया डे परेड और आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम इंडियन कम्यूनिटी आउटरीच (आईसीओ) द्वारा आयोजन किया गया। इस आयोजन में पूरे अमेरिका से लगभग चालीस हजार से अधिक भारतीय अमेरिकियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार गुरु रंधावा ग्रैंड मार्शल के रूप में शामिल हुए और उन्होंने फ्लोट के ऊपर से भारतीय और अमेरिकी ध्वज लहराया।
कार्यक्रम से जुड़े प्रायोजकों और प्रतिभागियों ने इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए सुंदर सजावट की।

आईसीओ के अध्यक्ष कृष्ण बंसल ने बताया कि समारोह और परेड का उद्देश्य भारतीय अमेरिकियों को अमेरिका की मुख्यधारा के ताने-बाने में शामिल करना था। इस आयोजन ने न केवल भारत के लिए भारी जागरूकता और सम्मान पैदा किया है बल्कि इसने भारत के वयस्कों और युवाओं के बीच प्यार और गौरव को फिर से जगाया है।