नए वैरिएंट का डर, भारत ने चीन समेत इन देशों के यात्रियों के लिए नियम सख्त किए

कोरोना के नए वैरिएंट से संबंधित मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारत सरकार ने चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए प्रस्थान से पहले RTPCR टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया है। इन यात्रियों को 1 जनवरी से एयर सुविधा पोर्टल पर कोविड की नैगेटिव RTPCR टेस्ट रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। खबर ये भी है कि सरकार अब कोविड से जुड़े सामान के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा सकती है।

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों को 72 घंटे के भीतर कराए गए RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। इनके अलावा अन्य देशों से भारत आने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत यात्रियों का रैंडम टेस्ट किया जाएगा। मंत्रालय का कहना है कि यह फैसला दुनिया में खासकर इन देशों में फैल रहे COVID19 को देखते हुए लिया गया है।