भारत सरकार ने सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) के निदेशकों और चार केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की एक 16 सदस्यीय समिति का गठन किया है जो खाड़ी देशों सहित इन विश्वविद्यालयों के विदेशी परिसरों को अनुमति देने के लिए एक रोडमैप तैयार करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईआईटी काउंसिल की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में यह 17 मार्च तक विदेशों में कैंपस खोलने की रूपरेखा पेश करेगी।