फिदायीन हमलावर ने किया था पेशावर मस्जिद में ब्लास्ट, 93 लोगों की मौत पर भारत ने कही ये बात

पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद के अंदर हुए ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति भारत सरकार ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम इस हमले की निंदा करते हैं जिसमें इतने सारे लोगों की जान चली गई है।

पेशावर की मस्जिद में सोमवार को ब्लास्ट के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है जबकि 221 लोग घायल हो गए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस ब्लास्ट को सुसाइट अटैक बताया है। यह ब्लास्ट पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में स्थित एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान हुआ था।