अरुणाचल में 'वर्तक' के जरिए चीन के नापाक मंसूबे नाकाम करने में जुटा भारत

चीनी आक्रामकता का जवाब देने के लिए भारत अपने सीमाई राज्य अरुणाचल प्रदेश में 'युद्ध स्तर पर' ढांचागत विकास कर रहा है। भारत सरकार ने इस काम के लिए सीमा सड़क संगठन (BRO) को काम पर लगाया है ताकि ड्रैगन के नापाक मंसूबों पर पानी फेरा जा सके। BRO इस काम को वर्तक परियोजना के तहत अंजाम दे रहा है।

पश्चिमी असम और अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से लगने वाले सड़क मार्गों को दुरुस्त करने, नए मार्ग बनाने तथा अन्य ढांचागत विकास के काम को BRO 'आक्रामकता' के साथ पूरा करने में जुटा हुआ है। वर्तक परियोजना के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर रमन कुमार ने बताया कि भारत सरकार क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों को भी जोड़ना चाहती है।