वीजा-वर्क परमिट में देरी की समस्या कैसे हो दूर, भारत-कनाडा निकाल रहे उपाय

भारत और कनाडा के बीच सोमवार को राजनयिक स्तर की वार्ता हुई। इस दौरान भारतीय नागरिकों को कनाडा का वीजा और वर्क परमिट मिलने में हो रही देरी के अलावा वहां भारतीय छात्रों को होने वाली परेशानियों पर मुख्य रूप से चर्चा की गई।

बैठक में दोनों पक्षों ने फर्जी आव्रजन, ट्रैवल एजेंटों की धोखाधड़ी और नौकरी के झांसे भरे प्रस्तावों से पैदा होने वाली समस्याओं पर मंथन किया।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि कनाडा में भारतीय नागरिकों की गिरफ्तारी की जानकारी साझा करने, आपात स्थिति में अस्पताल में भर्ती करने और मृत्यु की स्थिति में मदद करने के साथ ही वहां भारतीयों की सुरक्षा पर भी बैठक में संवाद हुआ। दोनों पक्षों ने फर्जी आव्रजन, ट्रैवल एजेंटों की धोखाधड़ी और नौकरी के झांसे भरे प्रस्तावों से पैदा होने वाली समस्याओं पर मंथन किया।