India Budget: 'विकसित भारत का संकल्प पूरा करेगा अमृतकाल का पहला बजट'; जानें 5 खास बातें
भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बुधवार को संसद में बजट पेश किया। इसे अमृतकाल का पहला बजट बताया गया। इस बजट की सबसे बड़ी बात मध्यवर्ग को आयकर दरों में छूट के रूप में देखी जा रही है तो देश में कारोबार की राहें भी आसान की गई है। ढांचागच खर्च बढ़ाते हुए राजकोषीय घाटे पर लगाम लगाने की कोशिश भी की गई है। इसी के साथ 2024 में होने वाले आम चुनाव और इस साल कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों का गणित भी इस बजट के जरिए साधा गया है।
This year's Budget infuses new energy to India's development trajectory. #AmritKaalBudget https://t.co/lyV2SMgvvs
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमृतकाल का ये पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करने वाला साबित होगा। यह बजट वंचितों को वरीयता देता है। आकांक्षित समाज जिसमें गांव-गरीब, किसान, मध्यम वर्ग प्रमुख रूप से शामिल हैं, उन सभी के सपनों को पूरा करेगा। विश्वकर्मा समाज से जुड़े लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाला होगा। महिलाओं के लिए विशेष बचत योजना शुरू करने पर पीएम ने कहा कि जन धन खातों के बाद ये विशेष बचत योजना सामान्य परिवार की गृहिणी माताओं-बहनों को बहुत बड़ी ताकत देने वाली है।
आइए बताते हैं इस बजट की पांच अहम बातें-