इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सॉलिड स्टेट लिथियम मेटल बैटरी पर शोध करने वाली अमेरिकी कंपनी क्वांटमस्केप (QuantumScape) के शेयरधारकों ने हाल ही में एक समझौते को अनुमति दी है। इसके तहत कंपनी के सीईओ और संस्थापक जगदीप सिंह 2.3 को अरब डॉलर कीमत के शेयर मिलेंगे।
कंपनी के इस समझौते के तहत उन्हें यह भारी भरकम पैकेज उस स्थिति में मिलेगा अगर वह दिया गया लक्ष्य हासिल कर लेते हैं। बता दें कि जगदीप सिंह को मिले इस पैकेज की तुलना टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को साल 2018 में मिले पैकेज से की जा रही है।