किसने कहा, 2030 तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार को दो अरब डॉलर तक ले जाना चाहता है भारत
पिछले वित्त वर्ष में भारत का माल और सेवाओं का निर्यात पहले ही 675 बिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर चुका है और देश अब 2030 तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार को 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक ले जाने का इच्छुक है। यह घोषणा भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने की है।
India = Opportunities
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 6, 2022
It was a delight to visit @Stanford, interact with faculty, researchers & students and invite them to be part of aspirational India's journey.
Delved on transformational Govt. programmes & plans to unleash economies of scale.
📹 https://t.co/FGOyox4y5X pic.twitter.com/QcAFBXJL7I
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में शोधकर्ताओं, अध्यापकों और छात्रों के साथ बातचीत करते हुए गोयल ने यह भी कहा कि जब तक भारत अपनी स्वतंत्रता की 100 वीं वर्षगांठ मनाएगा तब तक उसकी अर्थव्यवस्था 30 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था होगी।