भारत में MIHF खोलेगा 10 बेहतरीन मेडिकल इंस्टिट्यूट, यूरोप के डॉक्टर देंगे ट्रेनिंग

भारत में स्वास्थ्य देखभाल प्रशिक्षण और बुनियादी ढांचे की कुछ गंभीर चुनौतियां हैं। इसके लिए एमआई हार्ट एंड हेल्थकेयर फाउंडेशन (MIHF) यूरोप के चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ मिलकर भारत में 10 चिकित्सा संस्थान शुरू करेगा। इन संस्थानों में यूरोपीय देशों के चिकित्सा विशेषज्ञ या फैकल्टी भारत आएंगे और छात्रों को उन्नत प्रशिक्षण देंगे।

Photo by SJ Objio / Unsplash

एक मेडिकल कॉलेज मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थापित किया जाएगा। इसकी निवेश लागत करीब 700 करोड़ रुपये आएगी। मध्य प्रदेश के ही भोपाल और उज्जैन में भी ऐसे ही कॉलेज खोले जाएंगे जिन पर 600 करोड़ रुपये खर्च आएगा। उत्तर प्रदेश में भी दो कॉलेज खोलने की योजना है।