कनाडा: श्रीभगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ का आरोप, पुलिस का इंकार
कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में गत 28 सितंबर को जिस पार्क को श्रीभगवद गीता पार्क नाम दिया गया, उसके एक चिन्ह को 2 अक्टूबर के दिन तोड़ दिया गया। इस मामले पर भारत ने निंदा करते हुए इसे हेट क्राइम कहा और जांच की मांग की। हालांकि कनाडा पुलिस ने कहा कि हेट क्राइम का कोई सबूत नहीं है।
We condemn the hate crime at the Shri Bhagvad Gita Park in Brampton. We urge Canadian authorities & @PeelPolice to investigate and take prompt action on the perpetrators @MEAIndia @cgivancouver @IndiainToronto pic.twitter.com/mIn4LAZA55
— India in Canada (@HCI_Ottawa) October 2, 2022
कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने इस मामले को "हेट क्राइम" बताते हुए एक ट्वीट किया था कि हम ब्रैम्पटन में श्री भगवद गीता पार्क में घृणा अपराध की निंदा करते हैं। हम कनाडा के अधिकारियों और पील पुलिस से जांच करने और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।