भारत ने की इजरायल-फिलस्तीन के बीच शांतिवार्ता की पैरवी, कहा- इसके अलावा कोई विकल्प नहीं

भारत ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति वार्ता तुरंत बहाल करने की वकालत की है और कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो दोनों पक्षों के बीच हिंसा बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है। फिलिस्तीन पर सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने ऐसे संप्रभु और स्वतंत्र फिलिस्तीन राज्य की स्थापना के लिए अटूट प्रतिबद्धता भी दोहराई, जो इजरायल के साथ शांति से रहे।

भारत इजरायल और फिलिस्तीन के बीच सीधी शांति वार्ता का लगातार आह्वान करता रहा है। उसका कहना है कि फिलिस्तीनी लोगों की वैध आकांक्षाओं और इजरायल की वैध सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए दो-राज्य समाधान की दिशा में काम किया जाना चाहिए। कंबोज ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को शांति वार्ता फिर से शुरू करवाने को प्राथमिकता देनी चाहिए क्योंकि बातचीत के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है।