भारत में तेजी से बढ़ रहे डेल्टा वैरियंट की रोकथाम के लिए सिविल राइट्स एक्टिविस्ट रेव जेसी एल जैक्सन ने सैन फ्रांसिस्को में एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान भारत को जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की वकालत की है।
रेव जेसी एल जैक्सन ने कहा कि भारत में जहां कोरोना से मरने वालों की संख्या करीबन 4 लाख पहुंच चुकी है, ऐसे में भारत को कोरोना वैक्सीन की और डोज मुहैया कराने की जरूरत है। रेव जैक्सन ने अमेरिकी प्रेजीडेंट जो बॉइडेन और वाइस प्रेजीडेंट कमला हैरिस को 2 मिलियन डोज भारत को देने पर उनका धन्यवाद भी किया है।