इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट समर्थित इन उम्मीदवारों ने चुनाव में फहराया विजयी परचम
अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पांच भारतीय अमेरिकियों ने कांग्रेस में अपनी जीत पक्की की है। इनमें अमेरिका की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी से राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, प्रमिला जयपाल, एमी बेरा और श्री थानेदार शामिल हैं।
You are incredible Nabeela. We were so proud to support your historic bid and now win!! https://t.co/QWME0yIwEG
— Neil Makhija (@NeilMakhija) November 9, 2022
डेमोक्रेटिक पार्टी के श्री थानेदार रिपब्लिकन उम्मीदवार मार्टेल बिविंग्स को हराकर मिशिगन से जीत हासिल करने वाले पहले भारतीय अमेरिकी बन गए हैं। अमेरिका की राजनीति में भारतीय अमेरिकियों का प्रभाव देखकर कई संगठनों ने खुशी जाहिर की है। इनमें इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट भी है, जिसने नवंबर में कई दक्षिण एशियाई उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान किया था।