Skip to content

चर्चित इंडिया पैलेस रेस्तरां तोड़फोड़ मामले को सुलझाने में FBI करेगी मदद

रेस्तरां को 2013 में बलजीत सिंह ने खरीदा था और उनके बेटे बलजोत सिंह ने रेस्तरां को चलाया था। आपको बता दें कि इंडिया पैलेस रेस्तरां हमले की पूरे अमेरिका में व्यापक रूप से निंदा की गई थी।

दक्षिणी अमेरिकी राज्य न्यू मैक्सिको की राजधानी सांता फे में एक मशहूर भारतीय रेस्तरां पर पिछले साल हुए हमले की जांच के लिए संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) को शामिल किया गया है। पिछले साल जून 2020 में अज्ञात बदमाशों ने 'इंडिया पैलेस' के परिसर की रसोई, भोजन कक्ष, स्टोर रूम यानी भंडारण क्षेत्र और रेस्तरां की दीवारों को 'ट्रम्प 2020' शब्द लिखकर क्षतिग्रस्त कर दिया था।

उस वक्त रेस्तरां मालिक को 1,00,000 डॉलर (लगभग 75 लाख रुपये) का नुकसान हुआ था। Photo : Indian palace 

इसके अलावा बदमाशों ने रेस्तरां के सिख मालिक के खिलाफ भी नस्लवादी टिप्पणियां लिखी थीं। उस वक्त रेस्तरां मालिक को 1,00,000 डॉलर (लगभग 75 लाख रुपये) का नुकसान हुआ था। सांता फे पुलिस ने इस घटना को आसपास के क्षेत्र में भारतीय समुदाय के प्रति निर्देशित घृणा अपराध करार दिया था।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest