Skip to content

किस प्रतियोगिता में अब्नाश कौर अंतरराष्ट्रीय 'भारतीय कोकिला' घोषित की गई

मियामी, फ्लोरिडा की उत्तरा वैद्य (Uttara Vaidya) ने डांसिंग सीनियर का खिताब जीता और फैशन सीनियर के लिए अंकुर शर्मा के साथ बराबरी पर रहीं। श्रुति गुब्बी (Shrusti Gubbi) गायन के लिए जूनियर वर्ग में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय आइकन बनीं।

अमेरिका के शिकागो में 3iii (थ्री आई) 2021 अंतर्राष्ट्रीय भारतीय आइकन सीजन-5 प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले के विजेताओं की घोषणा कर दी गई। कैलिफोर्निया की भारतीय अमेरिकी अब्नाश कौर को सीनियर सिंगिंग (गायन) श्रेणी में 3iii 2021 सीज़न-V का अंतर्राष्ट्रीय भारतीय आइकन घोषित किया गया। समारोह की मेजबानी जी विजन आईएनसी के सीईओ शरण वालिया ने की।

समारोह में इस प्रतियोगिता के जज संगीत निर्देशक जतिन पंडित, गीतकार अर्को मुखर्जी, "स्लमडॉग मिलियनेयर्स" के "जय ​​हो" गीत के कोरियोग्राफर लॉन्गिनस फर्नांडीस, मिस इंडिया 2013 व अंतर्राष्ट्रीय सेलिब्रिटी एंकर सिमरन आहूजा सहित सभी जज 148 प्रतिभागियों के साथ उपस्थित थे। समारोह में दुनिया भर के 24 देश से प्रतिभागियों के परिवार वर्चुअल रूप से जुड़े।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest