यूक्रेन से जुड़े मामले पर भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस को झटका दिया है। महासभा में एक मसौदा प्रस्ताव लाकर यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर रूस के ‘अवैध’ कब्जे की सार्वजनिक निंदा की मांग की गई थी। रूस का कहना था कि इस पर गुप्त मतदान कराया जाना चाहिए। इसे लेकर हुई वोटिंग में भारत ने रूस के खिलाफ वोट दिया।
अल्बानिया ने एक मसौदा प्रस्ताव पेश करके रूस के तथाकथित जनमत संग्रह और दोनेस्क, खेरसॉन, लुहान्स्क और जापोरिज्जिया पर उसके कथित अवैध कब्जे की निंदा की मांग की थी। 193 सदस्यों वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा में सोमवार को इस पर मतदान हुआ।