Skip to content

स्पेन में होटल, बार, एयरपोर्ट सब पर 27 डिग्री से नीचे एसी चलाने पर बैन, आखिर क्यों?

इस नियम के पीछे सरकार ने ऊर्जा खपत में कटौती और रूसी गैस पर निर्भरता को सीमित करने का तर्क दिया है। नियम सिर्फ ठंडक कायम रखने के लिए ही नहीं बल्कि सर्दियों के दौरान गर्म रखने के लिए हैं।

Photo by Kirke Incorporated / Unsplash

अगर इन छुट्टियों में स्पेन जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। स्पेन में फिलहाल गर्मी चरम पर है तापमान 40 डिग्री के आसपास है और एयर कंडीशनिंग को लेकर जारी किए गए सरकारी फरमान ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं।

A man reads the morning paper in a bar.
फैसले के बाद देशभर में एक बहस छिड़ गई है। Photo by Egor Myznik / Unsplash

इन गर्मियों के दौरान स्पेन में 27 डिग्री सेल्सियस से नीचे एयर कंडीशनिंग करने से ऑफिस, दुकानों और अन्य स्थानों को रोक दिया गया है। फैसले के बाद देशभर में एक बहस छिड़ गई है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest