हम आपके कर्जदार हैं... कोरोना काल में मदद के लिए मोदी से बोले सूरीनाम के राष्ट्रपति

इंदौर में चल रहे भारतीय प्रवासी दिवस सम्मेलन में गुयाना के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और सूरीनाम के राष्ट्रपति इरफान अली ने भारत के लिए दिल छू लेने वाली बातें कहीं। उन्होंने कोरोना काल में वैक्सीन और दवाएं देकर देशों की मदद करने के लिए दिल खोलकर तारीफ की। मुख्य अतिथि इरफान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपके कर्जदार हैं।

राष्ट्रपति इरफान अली ने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया कोरोना वायरस से त्रस्त थी, कई देशों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही थी, भारत खुद संकट का सामना कर रहा था, लेकिन फिर भी भारत सरकार ने जरूरतमंद देशों को वैक्सीन और दवाएं उपलब्ध कराई। ऐसा करके आपने दुनिया को प्रेम और उम्मीद की नई रोशनी दिखाई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस मदद के लिए हम आपके आभारी हैं।